जदयू बीएलए टू की बैठक आयोजित, मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर हुई चर्चा

न्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सड़क, बिजली, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | August 7, 2025 7:12 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित जनता दल (यूनाइटेड) कार्यालय (कर्पूरी सभागार) में गुरुवार को सुपौल विधानसभा एवं नगर परिषद क्षेत्र के जदयू बीएलए टू कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने की, जबकि प्रदेश से नियुक्त जिला पर्यवेक्षक मनीष कुमार यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा की गई. पर्यवेक्षक मनीष कुमार यादव ने बीएलए टू कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने बूथ पर कम-से-कम 10 सक्रिय साथियों के साथ कार्य करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद वोटर लिस्ट से वंचित न रहे. उन्होंने जोर दिया कि हर कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करे कि अवैध या अपात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल न हो. उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक को सूची में नाम जुड़वाने में बिना किसी परेशानी के मदद मिलनी चाहिए. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में जदयू सरकार बनने के बाद से गरीब, दलित, पिछड़े व सामान्य वर्ग के लिए सैकड़ों योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनका लाभ हर तबके को मिल रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि वे बिना भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिए काम करते हैं. वहीं, जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल ने कहा, नीतीश कुमार जैसा कर्मठ और विकासशील सोच रखने वाला मुख्यमंत्री पूरे भारत में कोई नहीं है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में सड़क, बिजली, पेंशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. मसलन, पेंशनधारियों को 1100 तक की सहायता, हर माह 125 यूनिट बिजली फ्री, व सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाई जा रही है. बैठक के दौरान संगठन को बूथ स्तर पर और मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया. सभी कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में जनसंपर्क बढ़ाने और सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की अपील की गई. बैठक में संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, भगवान चौधरी, सत्यनारायण यादव, हरेकान्त झा, जगदीश यादव, गुंजन सिंह, रामचंद्र यादव, खुर्शीद आलम, प्रियंका कुमारी, सज्जाद आलम, शमशेर आलम, मनोज साह, दीपक मंडल, बलराम चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है