जम्मू कश्मीर के जावेद गनी ने बंगाल के शैतान सिंह को दी पटकनी
लौकहा पंचायत के कोढ़ली में कार्तिक पूर्णिमा मेला में सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
सरायगढ़. लौकहा पंचायत के कोढ़ली में कार्तिक पूर्णिमा मेला में सोमवार को कुश्ती प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहलवानों ने अपने दांव-पेंच से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ मुखिया महारानी देवी, जदयू नेता मनोज यादव, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया. कुश्ती में बक्सर, मधुबनी, दिल्ली, बनारस, राजस्थान, कानपुर, नेपाल सहित विभिन्न जगहों के पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के इलाकों के अलावे दूर-दराज से लोग पहुंचे थे. तीसरे दिन प्रतियोगिता में जम्मू कश्मीर के पहलवान जावेद गनी ने बंगाल के शैतान सिंह को पटकनी दी. राजस्थान के भूकंप सिंह ने गोरखपुर के गंगो पहलवान को हराया. हरिद्वार के आजाद पहलवान ने राजस्थान के छोटा डॉन को चित किया. अयोध्या के निर्दोष पहलवान ने बनारस के काला चीता पहलवान को पटकनी दी. इसके अलावा पंजाब के तूफान पहलवान ने उत्तर प्रदेश के रिंकू पहलवान, जम्मू कश्मीर के सुल्तान वारसी ने राजस्थान के कैलू सिंघम, मधुबनी के संजय यादव ने देहरादून के कालू पहलवान, नेपाल के काला चिता पहलवान ने बक्सर के पारसनाथ पहलवान को हराया. वहीं जम्मू कश्मीर के मो. गुलाम पहलवान, हिमाचल प्रदेश के बसंत थापा पहलवान, बरेली के भूरा पहलवान, कटिहार के आजाद पहलवान, मोतिहारी के गोलू पहलवान, हरियाणा के मुकुंद पहलवान, नेपाल के बसंत थापा पहलवान, पंजाब के बाहुबली पहलवान, नेपाल के काशी दास, राजस्थान के शेर सिंह, चंडीगढ़ के संदीप राणा ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मेला कमेटी के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन होने के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
