जनसुराज प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार गाड़ी का किया तोड़फाड़

सदर विधानसभा के जनसुराज के विधायक प्रत्याशी जयंती पटेल के जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रचार गाड़ी में लोगों ने तोड़फोड़ किया

By RAJKISHORE SINGH | October 26, 2025 7:24 PM

खगड़िया. सदर विधानसभा के जनसुराज के विधायक प्रत्याशी जयंती पटेल के जनसंपर्क अभियान के दौरान प्रचार गाड़ी में लोगों ने तोड़फोड़ किया. जन सुराज की महिला प्रत्याशी जयंती पटेल ने बताया कि रविवार को गंगौर थाना क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किया जा रहा था. इसी दौरान आसमाजिक लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी. प्रचार गाड़ी पर लगे बैनर व पोस्टर को फाड़ कर फेंक दिया गया. बताया कि दस प्रत्याशी में एकलौता महिला प्रत्याशी हैं, विरोधी लोगों द्वारा महिला प्रत्याशी को टारगेट कर परेशान किया जा रहा है. बताया कि कुछ लोग अब भी पुरानी गुंडागर्दी और जंगलराज की मानसिकता से बाहर नहीं निकल पाए हैं. जब जनता का समर्थन नहीं मिलता, तो कुछ लोग डर और हिंसा पर उतर गए हैं. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर एसपी राकेश कुमार से शिकायत किया गया. वह विकास, शिक्षा और रोज़गार की राजनीति में विश्वास रखते हैं, न कि डराने-धमकाने में. बिहार अब बदल चुका है. जनता हर कोशिश का जवाब वोट से देगी, हिंसा से नहीं. इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है