जन सुराज की ऐतिहासिक ‘बिहार बदलाव जनसभा’ का आयोजन

बेरोजगारी की वजह से युवा दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों की ओर पलायन को मजबूर हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | August 7, 2025 7:00 PM

सरायगढ़. जन सुराज पार्टी द्वारा भपटियाही पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सीताराम मेहता टोला में एक बिहार बदलाव संवाद के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. यह सभा स्थानीय स्तर पर बदलाव की चेतना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई, जिसे लेकर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सभा की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष शांति कुमारी ने की, जबकि मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष अनमोल भारती ने किया. सभा को संबोधित करते हुए महिला प्रकोष्ठ की राज्य स्तरीय उपाध्यक्ष एवं प्रमंडलीय जोनल प्रभारी सुल्ताना परवीन ने कहा कि “बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है. जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा कि “बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है. सभा की मुख्य वक्ता शांति कुमारी ने कहा कि बिहार में एक भी कल-कारखाना नहीं बचा है. बेरोजगारी की वजह से युवा दिल्ली, पंजाब जैसे राज्यों की ओर पलायन को मजबूर हैं. आजादी के बाद बिहार में 40 चीनी मिलें थीं, अब एक भी नहीं बची है. शांति कुमारी ने यह भी कहा कि “जब तक लोग अपने वोट के महत्व को नहीं समझेंगे, तब तक सही नेतृत्व का चयन संभव नहीं है. मौके पर अशोक मेहता सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है