आईटीआई कर्मचारी संघ ने काला बिल्ला लगा कर जताया विरोध

जिले के सभी पांच सरकारी आईटीआई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था

By RAJEEV KUMAR JHA | July 9, 2025 7:57 PM

सुपौल.आईटीआई कर्मचारियों ने अपने 14 सूत्री लंबित मांगों की पूर्ति के लिए काला बिल्ला लगाकर नारेबाजी की. बिहार राज्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कर्मचारी संघ के महासचिव मनोज कुमार यादव व मुख्य संरक्षक प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने बताया कि एक दिवसीय निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिहार के सभी आईटीआई में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताया. कहा कि आईटीआई कर्मचारियों के प्रमुख मांगों में अनुदेशकों का पदनाम परिवर्तन एवं अनुदेशकों का ग्रेड पे 4600 व निम्न वर्गीय लिपिकों का ग्रेड पे 2800 करने व 75 प्रतिशत उप प्राचार्य के पदों पर वरीयता के आधार पर प्रोन्नति देने, सभी संविदा अनुदेशकों को नियमित करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध जताया. आईटीआई सुपौल में बिनोद कुमार, अमन कुमार, अरुण कुमार राय, बृजमोहन कुमार, विजय प्रसाद, अनिल कुमार अकेला, हिमांशु कुमार, बिपिन कुमार राम, गौतम कुमार, उज्ज्वल कुमार, जयनारायण पाठक, शिल्पा कुमारी, नेहा कुमारी, गौरव कुमार, अनुदेशक एवं अन्य कर्मियों के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के सभी पांच सरकारी आईटीआई में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है