भवन निर्माण कार्य में भारी अनियमितता, ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में सरकार के मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है
निर्मली. मरौना प्रखंड अंतर्गत कदमाहा पंचायत के कटैया गांव में आधारभूत संरचना विभाग द्वारा कराए जा रहे भवन निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में सरकार के मानकों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. ग्रामीणों के मुताबिक, भवन निर्माण में फ्लैस ईंट की जगह घटिया किस्म की तीन नंबर की लाल ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब तक करीब दस हजार से अधिक घटिया ईंटों का प्रयोग हो चुका है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. साथ ही निर्माण कार्य में जंग लगे छड़ और मिक्स बालू का प्रयोग किया जा रहा है, जो निर्माण की गुणवत्ता को गंभीर रूप से प्रभावित करता है. ग्रामीणों ने बताया कि जब वे निर्माण कार्य को मानक के अनुसार करने की मांग करते हैं, तो संवेदक द्वारा उन्हें डराया-धमकाया जाता है और रंगदारी जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. इससे ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. ईंट की गुणवत्ता खराब – जेई ग्रामीणों के विरोध के बाद विभागीय जूनियर इंजीनियर निशांत कुमार मौके पर पहुंचे और निरीक्षण के बाद स्पष्ट रूप से कहा कि ईंट की गुणवत्ता खराब है, इसे तुरंत बदला जाए. इससे ग्रामीणों की शिकायतों की पुष्टि होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
