लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश

अधिकारियों को लाभुकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने पर विशेष जोर देने की भी हिदायत दी गई

By RAJEEV KUMAR JHA | November 21, 2025 6:17 PM

निर्मली. मरौना प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव और लेखापालों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ रचना भारतीय ने की. बैठक में पंचायत से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में आगामी ऑडिट की तैयारी, पंचायत के विकासात्मक कार्यों की प्रगति, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन की प्रक्रिया, कबीर अंत्येष्टि योजना, पेंशन तथा परिवार लाभ योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की स्थिति पर जानकारी ली गई. बीडीओ ने सभी अधिकारियों को कार्यों में गति लाने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा लंबित कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. अधिकारियों को लाभुकों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचाने पर विशेष जोर देने की भी हिदायत दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है