मतदान तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए दिया गया निर्देश

बीडीओ ने बताया कि बूथ वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई

By RAJEEV KUMAR JHA | October 9, 2025 6:22 PM

छातापुर. एलएन सभागार में गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने सेक्टर पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की. इसमें विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान बूथ को पुराने भवन से नये भवन में शिफ्ट करने, दिवाल लेखन, स्वीप संचालन, रसोइया को टैग करने, बूथ परिसर की साफ-सफाई, एएमएफ सहित कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया गया. बीडीओ ने बताया कि बूथ वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई. मतदान केंद्र एवं सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है. तीन से चार दिनों के अंदर उसे मूर्तरूप देने का निर्देश दिया गया है, जिससे सुव्यवस्थित मतदान के लिए की जा रही समुचित तैयारी का बिंदुवार प्रतिवेदन जिला प्रशासन को समर्पित किया जा सके. बैठक में बीपीआरओ देश कुमार, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है