बीडीओ ने मतदान केन्द्रों के मूलभूत सुविधाओं को ले दिया निर्देश
प्रखंड क्षेत्र के बलुआ, लक्ष्मीनियां सहित ठूठी पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का रविवार को बीडीओ डॉ राकेश कुमार ने रविवार को निरीक्षण किया
फोटो-11 बलुआ बाजार प्रखंड क्षेत्र के बलुआ, लक्ष्मीनियां सहित ठूठी पंचायत के विभिन्न मतदान केंद्रों का रविवार को बीडीओ डॉ राकेश कुमार ने रविवार को निरीक्षण किया. उन्होंने 176 से लेकर 205 तक के सभी बूथों का भौतिक सत्यापन किया. उन्होंने सभी बूथों के मतदान के दौरान रख-रखाव और विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बूथों का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान सभी बूथों के पेयजल, विद्युत, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय, वोटिंग कंपार्टमेंट आदि जैसे आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को लेकर दिशा-निर्देश दिये. बताया कि सभी बूथों पर विधानसभा चुनाव से पहले सभी कमियों को पूरा करने को लेकर संबंधित अधिकारी व कर्मियों का दिशा निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
