भयमुक्त होकर मतदान करने के लिए किया प्रेरित
आचार संहिता लागू होते ही बुधवार को अर्द्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया
पिपरा आचार संहिता लागू होते ही बुधवार को अर्द्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए अर्द्धसैनिक बलों ने थाना से फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च नगर पंचायत क्षेत्र के हॉस्पिटल, बुलंदी स्थान चौक, सुपौल चौक, त्रिवेणीगंज बस स्टैंड चौक, सिमरिया, वीरपुर बस स्टैंड चौक होते हुए कटिंग चौक सहित महेशपुर पंचायत में भ्रमण कर लोगों में भयमुक्त मतदान के लिए प्रेरित किया. आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन हरकत में नजर आया. सोमवार की शाम प्रखंड क्षेत्र में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर को हटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
