उप विकास आयुक्त ने बाल गृह का किया निरीक्षण, सुविधाओं पर जताई संतुष्टि

निरीक्षण के इस कार्यक्रम को जिले में बाल संरक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 22, 2025 5:33 PM

सुपौल. उप विकास आयुक्त सारा असरफ ने वृहद आश्रय गृह परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न बाल गृहों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रहने वाले बच्चों की स्थिति, देखभाल एवं उपलब्ध सुविधाओं का विस्तृत अवलोकन किया. बाल गृहों में साफ-सफाई, भोजन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को उपयुक्त पाकर उन्होंने संतोष प्रकट किया. अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने परिवारों में पुनर्वासित किए जा चुके हैं, उनका नियमित फॉलो-अप सुनिश्चित किया जाए. साथ ही बाल गृह में रह रहे बच्चों की उचित शिक्षा, देखरेख, चिकित्सा सुविधा और समुचित परवरिश को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए. बाल गृह के निरीक्षण के पश्चात उप विकास आयुक्त ने विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बच्चों को कानूनी प्रक्रिया के तहत गोद लिए जाने से संबंधित मामलों की समीक्षा की और संस्थान के सुचारू संचालन एवं कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. निरीक्षण के इस कार्यक्रम को जिले में बाल संरक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने की महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है