profilePicture

बीएलओ का कार्यशाला संपन्न, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की दी जानकारी

मास्टर ट्रेनर ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षक सह बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और नाम हटाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी

By RAJEEV KUMAR JHA | May 13, 2025 7:08 PM
an image

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को क्षेत्र संख्या 46 से 90 तक के बीएलओ का कार्यशाला संपन्न हो गया. मास्टर ट्रेनर ने कार्यशाला में मौजूद शिक्षक सह बीएलओ को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और नाम हटाने को लेकर आवश्यक जानकारी दी. कार्यशाला सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चली. जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर जमील अख्तर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में बताया गया है कि बीएलओ के क्षेत्राधीन कोई भी युवा है, जिसका उम्र 18 वर्ष पूरे हो गए हैं. उनका नाम छूटना नहीं चाहिए. कोई भी मतदाता जिनके इपिक कार्ड में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी है या फिर कोई व्यक्ति स्थानांतरण कर गए हैं. ऐसे वोटरों के सुधार के लिए कार्य किये जाएंगे. ऐसे मतदाता जो मृत हो गए हैं या पलायन कर गए हैं या फिर ऐसे मतदाता जिनका नाम एक से अधिक जगह पर मतदाता सूची में नाम अंकित है. उनके नाम को मतदाता सूची से हटाने का कार्य भी किया जाएगा. बताया कि संबंधित क्षेत्र में बीएलओ ईमानदारी व निष्ठा के साथ ऊर्जावान होकर अपने दायित्व का निर्वाहन करेंगे. इसके अलावे स्थानीय स्तर पर बूथ लेवल एजेंट के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे. ताकि लोकतंत्र मजबूत हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version