मार्गदर्शन सेमिनार में दिव्यांगजनों को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी
सेमिनार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 60 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया
सुपौल. निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन), श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय द्वारा दिव्यांगजनों के लिए नियोजन सहायता योजना के अंतर्गत एक दिवसीय मार्गदर्शन सेमिनार-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना रहा. सेमिनार का उद्घाटन श्रम अधीक्षक सुशील कुमार यादव, जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मनोज कुमार शर्मा, प्रशिक्षक मुकेश कुमार, रोजगार प्रबंधक जीविका शुभरंजन कुमार, बुनियाद केन्द्र के केस मैनेजर संतोष झा, कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विधवा, वृद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहन कुमार एवं सचिव उपेंद्र कुमार, यंग प्रोफेशनल अमरेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया. सेमिनार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 60 दिव्यांग प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उन्हें बिहार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे दिव्यांगता प्रमाणपत्र, जीविका समूह में निबंधन, स्वरोजगार के लिए टूल किट व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट आदि की विस्तृत जानकारी दी गई. सेमिनार की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिन दिव्यांगजनों के पास दिव्यांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं था, उनका स्थल पर ही दस्तावेज जमा कर प्रमाणपत्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई. इसके साथ ही जो इच्छुक दिव्यांगजन महिला/पुरुष जीविका समूह से जुड़ना चाहते थे, उनका निबंधन भी शिविर स्थल पर ही किया गया. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी सुश्री अंकिता ने कहा कि यह आयोजन दिव्यांगजनों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सार्थक और प्रेरणादायक प्रयास है. मौके पर लिपिक दीपक कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार, कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, राजू कुमार झा, दीपक कुमार सिंह एवं अंजनी कुमार त्रिवेदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
