अनंत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ, सुपौल बनाम दरभंगा के बीच आज होगा पहला मैच

पहला सेमीफाइनल 19 फरवरी को तथा दूसरा सेमीफाइनल 22 फरवरी को खेला जाएगा

By Prabhat Khabar News Desk | February 17, 2025 6:06 PM

निर्मली. मरौना प्रखंड के गनौरा-परसौनी स्थित स्व. रविंद्र कुमार रमन स्टेडियम में श्री अनंत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह में मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार व अन्य गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की पहली ईंट रखने वाले स्व कामेश्वर चौपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. टूर्नामेंट के अध्यक्ष एवं गनौरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार प्रतियोगिता को जिला स्तरीय बनाया गया है. इसमें कुल 08 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सुपौल बनाम दरभंगा के बीच खेला गया. जबकि दूसरा मैच 18 फरवरी को सीतामढ़ी और पटना के बीच होगा. पहला सेमीफाइनल 19 फरवरी को तथा दूसरा सेमीफाइनल 22 फरवरी को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 23 फरवरी को होगा. जिसमें दो सर्वश्रेष्ठ टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी. इस टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. आयोजक के अनुसार प्रतियोगिता को एक पेशेवर क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह संचालित किया जा रहा है. जिसमें अंपायरिंग, स्कोरिंग और लाइव कमेंट्री की विशेष व्यवस्था की गई है. टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है. जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और आगे बढ़ने का अवसर पा सकें. यह आयोजन सुपौल और आसपास के जिलों के युवा क्रिकेटरों के लिए एक सुनहरा मौका साबित होगा. गनौरा-परसौनी में हर साल आयोजित होने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार और भी खास होने वाला है. मौके पर प्रमोद कुमार राय, ई. गोपाल सिंह, डीएन ठाकुर, अनिल कुमार झा, लालमणि चौपाल, गंगा सिंह, गांधी जी, देवनंदन यादव, अनिल आनंद, बजरंग कामत, देवेंद्र ठाकुर, दीप नारायण मुखिया, एजाजुल हक सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है