सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर जख्मी, रेफर

घटना के बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी

By RAJEEV KUMAR JHA | December 28, 2025 7:40 PM

त्रिवेणीगंज. त्रिवेणीगंज से झरकहा जाने वाली सड़क मार्ग में थाना क्षेत्र के आरकेबीए हाईस्कूल के समीप एक बाइक की ई-रिक्शा से टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार के दोपहर की बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना के उपरांत पहुंची पुलिस ने जख्मी व्यक्ति को पुलिस वाहन से अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक श्रवण कुमार ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया. वहीं जख्मी युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 5 निवासी राजू सरदार का 22 वर्षीय पुत्र सोनू सरदार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि घटना उस समय घटी ज़ब सोनू अपने घर से संदेश लेकर अपनी बहन के यहां लतौना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया गांव जा रहा था. इसी क्रम में नगर परिषद क्षेत्र के बंसी चौक स्थित आरकेबीए हाई स्कूल के समीप बाइक की ई-रिक्शा से टक्कर हो गयी. इस घटना में सोनू गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है