12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
युवक सहरसा में रहकर 12वीं एग्जाम की तैयारी कर रहा था
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 निवासी रविन्द्र मेहता का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली. घटना बीते शनिवार रात की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि युवक सहरसा में रहकर 12वीं एग्जाम की तैयारी कर रहा था. उसके परिचित लोगों ने बताया कि युवक मेहनती था. उसकी आत्महत्या की खबर से लोग दुखी हैं. मृतक की माता कविता देवी ने बताया कि 15 दिन पूर्व मधुबनी पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देकर सहरसा गया था. फाइनल एग्जाम का तैयारी करने में जुटा हुआ था, लेकिन यह घटना सबको मर्माहत कर दिया है. शुक्रवार की शाम अपने घर बात किया था. अपनी मां को बोला कि 10 तारीख तक घर आएंगे. नीतीश कुमार भाई-बहनों में सबसे छोटा था. बड़ा भाई शिव कुमार बंगलोर में नौकरी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
