जिला प्रशिक्षण कार्यालय में शॉट सर्किट से लगी, मची अफरा तफरी
दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू
– दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर पाया काबू सुपौल. सदर अस्पताल में शनिवार की देर शाम अस्पताल परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की घटना से कुछ समय के लिए अस्पताल में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. मरीज पूरी तरह सुरक्षित रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला प्रशिक्षण कार्यालय सह शीत शृंखला भवन के कमरा संख्या 31 में देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. शॉर्ट सर्किट के कारण कमरे में रखे फ्रीजर में आग लग गई. देखते ही देखते फ्रीजर से आग की लपटें उठने लगी. कमरे में धुआं भर गया. आग को देख आसपास मौजूद अस्पताल कर्मियों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधन तुरंत हरकत में आया. अस्पताल प्रबंधक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. तत्परता दिखाते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया. समय रहते आग बुझा लेने से आग अन्य कमरों या अस्पताल के वार्डों तक नहीं फैल सकी. अगर आग पर तुरंत नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो इससे अस्पताल के मरीजों और कर्मचारियों की जान को खतरा हो सकता था. इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली. हालांकि आग की वजह से फ्रीजर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं कमरे में रखा कुछ अन्य सामान भी जलने की बात सामने आ रही है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. घटना के बाद अस्पताल परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा. लेकिन स्थिति सामान्य होने के बाद अस्पताल का कामकाज फिर से सुचारू रूप से चलने लगा. मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई और सभी वार्ड सुरक्षित रहे. प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए अस्पताल की विद्युत व्यवस्था की व्यापक जांच कराने की बात कही है. साथ ही सुरक्षा इंतजामों को और मजबूत करने, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और समय-समय पर सुरक्षा ऑडिट कराने का भी निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
