सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में इंडिया स्पेस वीक का आयोजन
छात्रों के जोश और ज्ञान को देखकर शिक्षकों ने उनकी खूब सराहना की
सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में इंडिया स्पेस वीक का आयोजन उत्साह और जोश के साथ किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने अंतरिक्ष विज्ञान और भारत की उपलब्धियों को सेलिब्रेट करते हुए कई रचनात्मक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रोफेसर गोपाल कृष्ण, आनंद प्रकाश, डॉ चन्द्रशेखर और प्रकाश सर के कुशल निर्देशन में हुई. उन्होंने छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के महत्व और उसमें छिपी असीम संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम अनिशा कुमारी, अवनि आनंद, रानी, नीलेश और विवेक सहित कई छात्रों ने मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग और विज्ञान प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया. छात्रों के जोश और ज्ञान को देखकर शिक्षकों ने उनकी खूब सराहना की और उन्हें आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ अच्युतानंद मिश्रा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों के ज्ञान को समृद्ध करते हैं, बल्कि उनमें विज्ञान और अनुसंधान के प्रति उत्साह भी पैदा करते हैं. ऐसे अवसर छात्रों को नई दिशाओं में सोचने और नवाचार करने की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रयासों और रचनात्मकता के लिए बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
