जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 600 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा
कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय उप-समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अंजू कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया
सुपौल. खेल विभाग, बिहार पटना एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा जिला प्रशासन सुपौल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025 का रविवार को आउटडोर स्टेडियम में विधिवत शुभारंभ किया गया. यह प्रतियोगिता 12 से 15 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय उप-समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अंजू कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर जिला के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, पदाधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह के दौरान अंजू कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को स्वीप अभियान के तहत मतदान की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि खेल भावना और लोकतांत्रिक भावना, दोनों हमारे जीवन के मूल मूल्य हैं. प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह 11 नवम्बर 2025 को अपने निकटतम मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने परिवार एवं समाज के प्रत्येक सदस्य को मतदान के लिए प्रेरित करें, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो सके. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, योग, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल और रग्बी जैसे खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में सुपौल जिले के लगभग 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के बालक एवं बालिका वर्गों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. ख़बर लिखे जाने तक पहले दिन हुए मुकाबलों में एथलेटिक्स, कबड्डी और वॉलीबाल में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और उत्साहजनक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली. जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम आउटडोर स्टेडियम, सुपौल में जारी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, ऊंची कूद, गोला फेंक और वॉलीबाल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. एथलेटिक्स (लंबी कूद) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान सागर (5 मीटर), द्वितीय स्थान सूरज कुमार (4.96 मीटर) एवं तृतीय स्थान पर अभय सिंह रहे. वहीं अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान सूरज कुमार, द्वितीय स्थान ओम कुमार एवं तृतीय स्थान पर विमलेश कुमार ने जीत हासिल की. जबकि अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान अमन कुमार, द्वितीय स्थान रूपेश कुमार एवं तृतीय स्थान पर विभीषण कुमार रहे. वहीं ऊंची कूद में दमदार मुकाबला देखने को मिला. अंडर 14 वर्ग में प्रथम अमित कुमार, द्वितीय मुरली कुमार एवं तृतीय स्थान पर आदिल कुमार रहे. वॉलीबाल प्रतियोगिता में जबरदस्त जोश देखने को मिला. अंडर 14 और अंडर 17 वर्गों में विजेता टीम आरएसएएम पब्लिक स्कूल रहीं. जबकि उपविजेता टीम सेंट जेवियर्स स्कूल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
