राजस्व महाअभियान का शुभारंभ, जमीन से जुड़े अभिलेखों में हो रहा सुधार

अभियान को लेकर प्रशासन सक्रिय है और अधिक से अधिक रैयतों से भागीदारी की अपील की जा रही है

By RAJEEV KUMAR JHA | August 19, 2025 6:11 PM

प्रतापगंज. सरकार के निर्देशानुसार प्रथम राजस्व महाअभियान की शुरुआत मंगलवार को प्रतापगंज प्रखंड के श्रीपुर पंचायत स्थित सितुहर कला भवन से की गई. यह अभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक जिलेभर में चलेगा. अंचलाधिकारी आशु रंजन ने बताया कि अभियान के तहत राजस्व विभाग के कर्मी 16 अगस्त से ही पंचायतों में घर-घर जाकर रैयतों को जिला स्तर से प्राप्त जमाबंदी पंजी वितरित कर रहे हैं. जिन रैयतों का पंजी उपलब्ध नहीं है या उसमें किसी तरह की त्रुटि है, उन्हें शिविर में आकर सुधार का अवसर दिया जा रहा है. मंगलवार को आयोजित शिविरों में सितुहर मौजा में लगभग 500 और दुर्गापुर मौजा में 150 जमाबंदी पर्चा वितरित किए गए. अंचलाधिकारी ने बताया कि सरकार का उद्देश्य भूमि अभिलेखों की त्रुटियों को दूर करना, उत्तराधिकार एवं बंटवारा नामांतरण की प्रक्रिया को सरल बनाना और छूटे हुए अभिलेखों का डिजिटलीकरण करना है. बताया कि जिन रैयतों को भूमि संबंधी कोई त्रुटि हो, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविरों में आवेदन कर सकते हैं. यह अभियान अभिलेखों को त्रुटिरहित एवं पारदर्शी बनाने के साथ-साथ भविष्य में उत्पन्न होने वाले विवादों और कानूनी झंझटों से भी राहत दिलाएगा. अभियान को लेकर प्रशासन सक्रिय है और अधिक से अधिक रैयतों से भागीदारी की अपील की जा रही है. शिविरों में राजस्व पदाधिकारी रिया राज, आलोक कुमार, रंजीत कुमार, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, खिलेश्वर कुमार, मनीष कुमार, कामेश्वर राम, सर्वेश्वरी प्रसाद, प्रगति कुमारी (अंचल अमीन), हल्का कर्मचारी श्यामदेव पंडित सहित कई राजस्वकर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है