सड़क दुर्घटना में पति पत्नी जख्मी, इलाजरत

पति पत्नी अपने बाइक पर सवार होकर बैंक के कार्य से सुपौल जा रहे थे.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 7, 2025 7:17 PM

त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज -जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई मुख्य मार्ग में सोमवार को थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव स्थित टॉल प्लाजा के समीप सोमवार को अज्ञात बाइक की ठोकर से बाइक सवार दंपति गिरकर जख्मी हो गया. जिसे राहगीरों व आसपास के लोगों द्वारा जख्मी पति पत्नी को ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उपचार किआ गया. जो खतरे से बहार हैं. वहीं जख्मी की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर वार्ड नंबर दो निवासी 35 वर्षीय विपिन कुमार राय और उनकी 32 वर्षीया पत्नी गुड्डी देवी के रूप में हुई है. दोनों पति पत्नी अपने बाइक पर सवार होकर बैंक के कार्य से सुपौल जा रहे थे. इसी क्रम में लक्ष्मीनियां स्थित टॉल प्लाजा के समीप पीछे से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात बाइक चालक ने उसके बाइक को ठोकर मार दिया. जिससे बाइक असंतुलित हो कर सड़क पर गिर गया. जिसमें दोनों जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है