आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन, सैकड़ों पोस्टर-बैनर हटाए गए

प्रत्येक अनुमंडल एवं थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड और निगरानी दल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | October 14, 2025 6:16 PM

सुपौल. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनजर सुपौल जिले में आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है. जिले के सुपौल, निर्मली, वीरपुर एवं त्रिवेणीगंज अनुमंडल अंतर्गत सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में व्यापक अभियान चलाकर सार्वजनिक और निजी स्थानों पर लगे राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाया गया. अभियान के तहत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सड़क किनारे, बिजली पोल, सरकारी भवनों, कार्यालयों और निजी संपत्तियों पर लगाए गए विभिन्न राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर, झंडे एवं दीवार लेखन को हटा दिया गया. जिला प्रशासन ने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 तक सुपौल जिले में कुल मिलाकर 55 दीवार लेखन, 577 पोस्टर, 275 बैनर, व 33 अन्य प्रचार सामग्री को हटाया या नष्ट किया गया. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरे जिले में सघन निगरानी अभियान जारी है. प्रत्येक अनुमंडल एवं थाना क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वायड और निगरानी दल सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला अधिकारी, सुपौल ने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी राजनीतिक दलों से अपेक्षा है कि वे चुनाव आयोग के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है