एचएम मोहन कृष्ण को मिला डीडी का अतिरिक्त प्रभार
उनकी इस उपलब्धि से शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा आमजन के बीच खुशी का माहौल है
बलुआ बाजार. मध्य विद्यालय जीवछपुर के प्रधानाध्यापक मोहन कृष्ण को विभाग द्वारा डीडी पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उनकी इस उपलब्धि से शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा आमजन के बीच खुशी का माहौल है. प्रधानाध्यापक मोहन कृष्ण लंबे समय से शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते आ रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन, शैक्षणिक सुधार, छात्र-हितैषी वातावरण निर्माण तथा नवाचार आधारित शिक्षण पद्धति के विकास में उनका योगदान सदैव अनुकरणीय रहा है. उनके नेतृत्व में विद्यालय ने न केवल कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की. उन्हें नरेश कुमार निराला, मो रूहुल्लाह, कुमार नीलोत्पल, देवनारायण मुखिया, श्याम कुमार मेहता, राजेश कुमार मुखिया, अमित कुमार, मो फैजुल्लाह, नरेश कुमार, आमोद कुमार पासवान, अमजद अहमद, दिलीप कुमार मंडल, अशोक कुमार राम, राजेन्द्र दास, सत्येन्द्र कुमार मुखिया, तनवीर आलम, नद्दीम अकरम, बबीता कुमारी, अब्दुल हकीम, रेणु कुमारी, रामचंद्र यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
