निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच
मुफ्त में दवाएं उपलब्ध कराई गयी
रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत सरकार भवन में शनिवार को सुरक्षा अस्पताल नेपाल और गुरमेता नर्सिंग होम पूर्णिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कराई और उन्हें मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई गयी. शिविर में सुरक्षा अस्पताल विराटनगर की चिकित्सक डॉ रम्भा देव व गुरमेता नर्सिंग होम, पूर्णिया के डॉ अभय गुरमेता और डॉ इरशाद आलम ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक परामर्श दिया. चिकित्सा शिविर के सफल संचालन में जिला परिषद सदस्य बसंतपुर किरण कुशवाहा, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील मेहता, विजय देव, सुशील देव, आशीष देव, बबन मेहता, रामजी मेहता और रामचंद्र पासवान सहित कई लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. ग्रामीणों ने इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बहुत राहत मिलती है, जिन्हें सामान्य दिनों में चिकित्सीय सुविधा तक पहुंच पाना कठिन होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
