ग्रामीण चिकित्सकों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी गंभीर बीमारियों की जानकारी
कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया
वीरपुर. मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में न्यूरो कार्डियो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, विराटनगर के सौजन्य से बीमारियों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण चिकित्सकों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को गंभीर और जटिल बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी देना था, ताकि वे समय रहते मरीजों की सही पहचान कर सकें और आवश्यक रेफरेंस दे सकें. न्यूरो सर्जन डॉ सुनील कुमार दास ने जानकारी देते हुए कहा कि,आज की जीवनशैली में ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, हायपरटेंशन, स्पाइनल डिफॉर्मिटी, गैस्ट्रिक रोग और न्यूरो संबंधी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. बताया कि ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, अनेउरिज्म, सर्वाइकल स्पाइन इंजरी, ट्रॉमा, डीजेनेरिटिव स्पाइन डिसऑर्डर जैसे रोगों की पहचान, जांच और इलाज की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी गई. इस दौरान गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ रोशन खातिवाड़ा, डॉ भुवनेश्वर यादव, डॉ संजीत कुमार सिन्हा, डॉ विनय कुमार भारती, डॉ बिनोद मेहता, डॉ विद्यानंद मेहता समेत कई विशेषज्ञ मौजूद रहे. सभी ने मिलकर स्थानीय चिकित्सकों को अपडेटेड मेडिकल ज्ञान देने और समुदाय स्तर पर जागरूकता फैलाने की जरूरत पर बल दिया. कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया. साथ ही अस्पताल प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के लोगों को समय पर जांच और इलाज कराने की सलाह दी गई. डॉक्टरों ने अपील की कि समय रहते लक्षणों की पहचान और जांच कराना गंभीर बीमारियों से जीवन बचाने में सहायक हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
