मोहर्रम जुलूस के दौरान आधे दर्जन लोग घायल
मोहर्रम के अवसर को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल की ओर से विशेष तैयारी की गई थी.
वीरपुर मोहर्रम के मौके पर रविवार को नगर पंचायत में जुलूस निकाला गया, जिसमें वीरपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों से हजारों लोग शामिल हुए. पारंपरिक लाठी एवं तलवार चलाने की प्रक्रिया के दौरान करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल अनुमंडल अस्पताल में मौजूद एम्बुलेंस की सहायता से वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉ दानिश की देखरेख में उनका इलाज किया गया. डॉ दानिश ने बताया कि शनिवार को भी मोहर्रम से जुड़े कार्यक्रम के दौरान तीन से चार लोग घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए थे, जिनका सफलतापूर्वक उपचार किया गया था. रविवार को भी घायल सभी व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया है और किसी की स्थिति गंभीर नहीं है. मोहर्रम के अवसर को देखते हुए अनुमंडल अस्पताल की ओर से विशेष तैयारी की गई थी. अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र दीपक, डॉ दानिश सहित सभी चिकित्साकर्मी और स्टाफ पूरी तरह सतर्क रहे. भीड़ ने एम्बुलेंस को पहुंचाया नुकसान जुलूस के दौरान जब घायलों को अस्पताल लाया जा रहा था, उसी क्रम में भीड़ की ओर से अनुमंडल अस्पताल की एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. एम्बुलेंस की पिछली लाइट तोड़ दी गई और कई स्थानों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. इसके बावजूद एम्बुलेंस ने अपनी सेवा जारी रखते हुए सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ने वीरपुर थाना को एम्बुलेंस क्षतिग्रस्त किए जाने की सूचना दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
