गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरु दक्षिणा उत्सव का आयोजन
जीवन में गुरु का हर समय सम्मान करना चाहिए
छातापुर. मुख्यालय स्थित बजरंग चौक के समीप सरस्वती शिशु मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरु दक्षिणा उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला कार्यवाह भोलेश्वर मुखिया शामिल हुए. जिला कार्यवाह ने गुरु पूर्णिमा के इतिहास के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की. कहा कि मनुष्य जीवन में गुरु का बड़ा महत्व है. गुरु हमें हमेशा सर्वोत्तम मार्ग दिखाने को प्रयत्नशील रहते हैं. गुरु के बताये मार्ग पर चलकर मनुष्य अपने जीवन के उद्देश्य को सफल बना सकता है. इसलिए जीवन में गुरु का हर समय सम्मान करना चाहिए. उत्सव में भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन हजारी, वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय, गुंजन भगत, त्रिलोक झा, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राहुल पाठक, आचार्य उत्तम पाठक, अमित कुमार, पुरुषोत्तम झा एवं भैया बहन शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
