राणी सती दादी महोत्सव पर निकाली गई भव्य निशान यात्रा
पूजा-पाठ समाप्त होने के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया
त्रिवेणीगंज. श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट त्रिवेणीगंज के बैनर तले मुख्यालय के बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण से शुक्रवार की सुबह राणी सती दादी जी भादो अमावस्य महोत्सव को लेकर भव्य निशान यात्रा निकाली गई. मारवाड़ी समाज द्वारा निकाली गई. निशान यात्रा से पहले ध्वज का पूजन किया गया. निशान यात्रा के आगे सुसज्जित वाहन पर राणी सती की छवि यात्रा की शोभा बढ़ा रही थी. यात्रा में ध्वजा लिए बड़ी संख्या में महिलाओं की टोली गाजे-बाजे के साथ चल रही थी. यात्रा के दौरान श्री राणी सती के जयकारे पूरे बाजार क्षेत्र में गूंज रहे थे. महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी श्री दादी राणी सती के गाने पर थिरकते श्री श्याम मंदिर प्रांगण से निकलकर पंचमुखी चौक, वंशी चौक, मेला ग्राउंड, पुरानी बैंक चौक से एनएच 327 ई होते हुए दुर्गा मंदिर चौक, ठाकुरबाड़ी मंदिर का भ्रमण करते हुए पुन: श्री श्याम मंदिर प्रांगण पहुंचे. निशान यात्रा में बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं एवं पुरुष शामिल थे. वहीं मंगल पाठ भी पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ. इस दौरान समाज की महिलाओं ने मंगल पाठ का आयोजन किया. मंगल पाठ के दौरान काफी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं मौजूद रही. मंगल पाठ के दौरान महिलाओं में काफी उत्साह का माहौल रहा. साथ ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया गया. जिसमें कलाकार गुड्डू और पप्पू की ओर से लगातार कई भजन गीत को प्रस्तुत किया गया. भजन के दौरान मौके पर मौजूद समाज की महिलाओं सहित लोगों को झूमते देखा गया. पूजा-पाठ समाप्त होने के बाद भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. महाप्रसाद में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. मौके पर इंदु अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, श्वेता गोयल, मधु मित्तल, गिरजा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, अंशु चौखानी, अनिता पटवारी, पूनम मित्तल, शिव कुमार साह, अनिल सिंहल, सज्जन कुमार अग्रवाल, दीपक चौखानी, गोपाल केजरीवाल, सुरेश अग्रवाल, अजय सर्रार्फ, महेश मित्तल, मनीष चौखानी, रिंकू अग्रवाल, शुभम चौखानी, मौसम अग्रवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
