ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक में राज्य स्तरीय धरना को सफल बनाने पर चर्चा

बैठक में प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी सचिवों ने हिस्सा लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 5, 2025 5:39 PM

पिपरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्राम कचहरी सचिव संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष गीता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य सात जुलाई को पटना में प्रस्तावित राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन की तैयारियों की समीक्षा करना और उसे सफल बनाने की रणनीति तय करना था. बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रवक्ता महेश पासवान ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव संघ कई वर्षों से अपनी वाजिब मांगों को लेकर संघर्षरत है. कहा कि प्रमुख मांगों में ग्राम कचहरी सचिव का मानदेय 36 हजार रुपये प्रति माह करने, मानदेय में हर वर्ष स्वचालित रूप से वृद्धि की व्यवस्था करने, उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर सचिवों की सेवा 60 वर्ष तक स्थायी करने सहित अन्य मांग शामिल है. प्रखंड अध्यक्ष गीता कुमारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से ग्राम कचहरी सचिवों के मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गई, जो सरकार की अनदेखी को दर्शाता है. उन्होंने यह भी कहा कि 2018 में गठित उच्च स्तरीय समिति ने सचिवों की सेवा को 60 वर्ष तक स्थायी करने की सिफारिश की थी, जिसे आज तक लागू नहीं किया गया है. बैठक में प्रखंड के सभी ग्राम कचहरी सचिवों ने हिस्सा लिया. प्रमुख रूप से कनक लता, विनीता कुमारी, विक्रम कुमार, सुरेंद्र गुप्ता और सुभाष कुमार सहित दर्जनों सचिव उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है