अगलगी में एक घर सहित लाखों के सामान जलकर राख

शाम लगभग चार बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई

By RAJEEV KUMAR JHA | November 15, 2025 6:43 PM

कटैया-निर्मली. निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर एक में शनिवार शाम चार बजे शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक घर सहित लाखों के सामान जल गए. गृहस्वामी किशोर रजक ने बताया हमलोग निर्मली बाजार स्थित अपने दुकान पर थे. शाम लगभग चार बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही वह लोग घर पहुंचे, जब-तक ताला खोलकर घर में रखे सामान को बाहर निकालते तब-तक आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना फायरबिग्रेड को दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. गृहस्वामी के पुत्र लाल रजक ने बताया कि इस घटना में लाखों रुपए के इलेक्ट्रॉनिक और साइकिल पार्ट्स सहित घर में रखे कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर और खाने-पीने के सामान जलकर राख हो गए. घटना की जानकारी सीओ उमा कुमारी और थानाध्यक्ष को दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है