प्रतिभाओं को निखारने का सुनहरा अवसर : अध्यक्ष
सुपौल में पहली बार होगा खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग का 30 को
– सुपौल में पहली बार होगा खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग का 30 को सुपौल. जिले में पहली बार खेलो इंडिया अस्मिता बालिका एथलेटिक्स लीग का आयोजन होने जा रहा है. भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय व भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) द्वारा प्रायोजित यह प्रतियोगिता भारतीय एथलेटिक्स महासंघ एवं बिहार एथलेटिक्स संघ के अधीन सुपौल जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का शुभारंभ 30 नवंबर को आउटडोर स्टेडियम, सुपौल में होगा. प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर रविवार को आउटडोर स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. विस्तृत जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सचिव सर्वेश कुमार झा ने बताया कि सुपौल में इस प्रकार की लीग का यह पहला आयोजन है, जिसका उद्देश्य बालिका खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभाओं को निखारना है. अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग की विभिन्न स्पर्धाएं शामिल सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में केवल अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग की बालिकाएं ही भाग ले सकेंगी. अंडर 14 वर्ग में निम्नलिखित स्पर्धाएं होंगी. इसमें ट्रायथलॉन ए 60 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रायथलॉन बी 60 मीटर दौड़, बॉल थ्रो, लंबी कूद, ट्रायथलॉन सी 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद किड्स जेवलिन थ्रो होगा. जबकि अंडर 16 वर्ग में 60 मीटर, 600 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेंक, भाला फेंक और गोला फेंक की स्पर्धाएं कराई जाएंगी. उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की पहल पर यह लीग देश के कुल 300 जिलों में आयोजित की जा रही है. बिहार से केवल 10 जिलों को चुना गया है, जिनमें सुपौल भी शामिल है, जो जिले के लिए गौरव की बात है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ ने कहा कि यह प्रतियोगिता बालिकाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. सरकार का उद्देश्य ग्रामीण स्तर की प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें उच्च स्तर तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि कम उम्र में ऐसे आयोजन खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करते हैं. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव ने सुपौल के जिला शिक्षा पदाधिकारी से अपील की है कि अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों की बालिकाओं को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाए. साथ ही सभी निजी स्कूलों को भी बालिकाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पत्र भेजा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को खेलो इंडिया पोर्टल के माध्यम से एनएसआरएस आईडी बनाना अनिवार्य है. बैठक में उपाध्यक्ष डॉ शांति भूषण, अभय शंकर झा, अशोक यादव, धनंजय मिश्रा, चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, नयन नाथ झा, जयशंकर प्रसाद, रंजन कुमार सहाय, दिनेश कुमार, मो जिब्राइल, राजेश कुमार, मंजय कुमार, मनीष कुमार, निलेश कुमार, नीरज कुमार, सौरभ कुमार, सुबोध सिद्धार्थ, प्रदीप कुमार व चमन कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
