बकरी व्यापारी को बाइक सवार अपराधियों ने लूटा

अपराधियों ने बाइक की चैन से पीटकर किया घायल

By RAJEEV KUMAR JHA | May 10, 2025 7:18 PM

– अपराधियों ने बाइक की चैन से पीटकर किया घायल त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई. अज्ञात बाइक सवार 03 अपराधियों ने एक बकरी व्यापारी को बाइक की चेन से पीटकर घायल कर दिया और उसके पास से 45 सौ रुपये लूट लिया. घटना दोपहर करीब बारह साढ़े बारह बजे की है. मधेपुरा जिला के शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही वार्ड नंबर 05 निवासी बकरी व्यापारी लखन ऋषिदेव थाना क्षेत्र के बघला स्थित शनीचर हाट से बकरी बेचकर लौट रहा था. इसी दौरान जनता रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहले से घात लगाए तीन बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और बाइक की चेन से हमला कर दिया. व्यापारी लखन ऋषिदेव ने बताया कि बदमाशों ने उनका पीछा किया और सुनसान जगह पर रोककर हमला कर दिया. मारपीट के बाद उनके पास से 45 सौ रुपये भी छीन लिए. सभी अपराधी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार थे और उन्होंने हेलमेट एवं गमछा से अपने चेहरे को ढक रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित को ईलाज के लिए भेजा गया है. पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए घटना स्थल के इर्द गिर्द लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है