सर्पदंश से युवती जख्मी, चल रहा इलाज

मूंग के खेत में घास काटने के दौरान घटी घटना

By RAJEEV KUMAR JHA | July 6, 2025 7:04 PM

त्रिवेणीगंज. जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 07 में रविवार की दोपहर सर्पदंश से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार पिलुवाहा निवासी भवेश ऋषिदेव की 18 वर्षीया पुत्री अंशु कुमारी मूंग के खेत में घास काट रही थी. इसी दौरान उसे एक विषैले सांप ने बाएं पैर में डंस लिया. सर्पदंश के बाद अंशु कुमारी की हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक बीएन पासवान की निगरानी में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है