गैस सिलिंडर से घर में लगी, सात घर जले

स्थानीय ग्रामीण और दो-दो दमकल गाड़ी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | November 23, 2025 6:18 PM

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के फूस व टीना के घर में गैस सिलिंडर से अचानक आग लग गई. जिससे घर सहित घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सुखराम मेहता के एक घर, रामचंद्र मेहता के एक घर, तेज नारायण मेहता के दो घर, दयानंद मेहता के एक घर, शंभू मेहता के एक घर, श्याम मेहता के एक घर और सभी परिवार के घर में रखे हुए अनाज, कपड़ा, बर्तन, नकद राशि, जमीन का कागजात, विभिन्न प्रकार के कागजात, 6 साइकिल एक बाइक, जेनरेटर का सामान सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीण और दो-दो दमकल गाड़ी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सीओ धीरज कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना में पीड़ित परिवार को तत्काल पॉलीथिन शीट वितरण कर दिया गया है. सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर 12 हजार रुपए की दर से राशि दी जाएगी. वहीं पंचायत के मुखिया गणेश राम सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि ने पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा राशि देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है