चार वारंटी व दो अप्राथमिक अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
कुनौली. डगमारा थाना पुलिस ने भपटियाही थाना कांड संख्या 02/03 एवं जीआर संख्या 36/03 के तहत गिरफ्तारी वारंट वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अप्राथमिकी संख्या 38/2025 एवं 39/2025 के तहत दो अन्य आरोपियों को भी दबोचा गया है. थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वारंटी बहादुर यादव, शिवलाल यादव उपरोक्त दोनों आरोपी डगमारा थाना क्षेत्र के टोला पिपराही, वार्ड संख्या 04 निवासी है. वहीं दूसरी ओर, पुलिस ने दो अप्राथमिक अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान नेपाल के सप्तरी जिला के निवासियों के रूप में की गई है. जिसमें अनिल कुमार यादव एवं करण कुमार यादव है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
