अगलगी में चार दुकानें जलकर नष्ट

सवा दो लाख से अधिक के सामान जलने का अनुमान

By RAJEEV KUMAR JHA | November 21, 2025 5:47 PM

– पिपरा थाना क्षेत्र के रामनगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में गुरुवार रात की घटना – सवा दो लाख से अधिक के सामान जलने का अनुमान कटैया-निर्मली. रामनगर पंचायत के पासवान टोला वार्ड नंबर 6 में गुरुवार की रात अचानक लगी आग में चार दुकान जलकर राख हो गए. अगलगी में सवा दो लाख से अधिक के सामान जलकर नष्ट हो गए. बताया जाता है कि किराना दुकानदार बलराम पासवान, फर्नीचर दुकानदार कुशेश्वर सुतिहार, जेनरल स्टोर दुकानदार पिंटू पासवान और शृंगार दुकानदार शांति देवी गुरुवार की रात लगभग 9 बजे अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर सोने चले गए. देर रात उन लोगों को दुकान में आग लगने की सूचना मिली. जब तक वह लोग वहां पहुंचते तब तक आग सभी दुकानों को अपने-अपने आगोश में ले चुकी थी. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक चारों दुकान पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे. किराना दुकानदार बलराम पासवान ने बताया कि आग में दुकान में रखे चावल, दाल, आलू, प्याज, रिफाइंड तेल, बिस्किट, मसाला सहित अन्य किराना सामान जल गए. बताया कि 50 हजार से अधिक के सामान जलने का अनुमान है. फर्नीचर दुकानदार कुशेश्वर सुतिहार ने बताया कि दो पलंग, दो कुर्सी, दो बेंच, रंग करने वाला सामग्री एवं फर्नीचर बनाने वाला औजार जल गया. बताया कि एक लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है. जेनरल स्टोर दुकानदार पिंटू पासवान ने बताया कि दुकान में रखा फ्रिज, पानी बोतल, पान मसाला, बिस्किट, दालमोट आइस्क्रीम सहित अन्य सामान जल गए. बताया कि लगभग 50 हजार रुपए के सामान जलने का अनुमान है. शृंगार दुकानदार शांति देवी ने बताया कि लकड़ी के बने गुमटी में शृंगार का दुकान था, जिसमें लगभग 25 हजार के शृंगार का सामान चूड़ी, बिंदिया फैंसी पायल मंगलसूत्र एवं खिलौना जल गए. घटना की सूचना सीओ उमा कुमारी एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दी गई. सीओ ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. हल्का कर्मचारी को भेजा गया है. सरकारी नियमानुसार पीड़ितों को सहायता राशि दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है