दो दिनों में चार मवेशियों की मौत, पशुपालकों ने थाना में दिया आवेदन

आवेदन में किसी अज्ञात पर मवेशी के भोजन में जहर मिला देने का आरोप लगाया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | July 8, 2025 6:09 PM

छातापुर. थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड एक स्थित नरहैया गांव में दो दिनों के अंदर चार मवेशियों की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बावत पशु पालक ललन यादव ने मंगलवार को थाना पहुंचकर आवेदन दिया है. आवेदन में किसी अज्ञात पर मवेशी के भोजन में जहर मिला देने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात को ज्ञात कर उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की गुहार लगाई है. बताया है कि बीते सोमवार को सुबह में तीन मवेशी को भोजन पानी कराने के बाद गोहाल में बांध दिया था. तीन घंटे बाद तीनों मवेशियों की मौत हो गई. चौथे मवेशी की मौत मंगलवार की सुबह हुई है. मवेशी अस्पताल से पहुंचे चिकित्सा कर्मी ने मवेशी की मौत जहर खिलाने के कारण हुई बताया गया. उन्हें भी पूरा विश्वास है कि किसी अज्ञात द्वारा जहर खिलाने से मवेशियों की मौत हुई है. चारों मवेशियों की मौत से उन्हें करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित ने बताया कि वे बेहद की गरीब हैं और मवेशी पालकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. परंतु अचानक ही चारों मवेशियों की मौत हो जाने से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कहते हैं पशु चिकित्सक पशु चिकित्सा पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने बताया कि फूड पोइजनिंग के कारण मवेशी की मौत हुई है. ऐसे मामले में सरकारी सहायता का कोई प्रावधान नहीं है. इसलिए मवेशियों का पोस्टमार्टम नहीं किया गया. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पशुपालक के आवेदन पर जांच के लिए पुलिस पदाधिकारी को भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है