31 अक्टूबर को मनेगा पेंशनर समाज का स्थापना दिवस
पेंशनर समाज भवन में पेंशनरों की हुई बैठक
– पेंशनर समाज भवन में पेंशनरों की हुई बैठक, सदस्यता अभियान व सहयोग राशि पर हुई चर्चा प्रतापगंज. पेंशनर समाज भवन में शनिवार को पेंशनरों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सभापति हरिनंदन साह ने की. बैठक में सदस्यता अभियान एवं सहयोग राशि पर चर्चा हुई. सचिव ब्रह्मदेव द्वारा पिछले साल के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. सदस्य प्रकाश प्राण ने कहा कि पेंशनरों का मानसिक स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन घटता जा रहा है. इसका प्रभाव भौतिक शरीर पर पड़ना स्वाभाविक है. यदि हमलोग प्राकृतिक चिकित्सक, एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर चिकित्सकों का सहयोग प्राप्त करें तो हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर सकते हैं. सभापति ने कहा कि 31 अक्टूबर को पेंशनर समाज का स्थापना दिवस है. चुनाव आचार संहिता के बावजूद समारोह मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को प्रतापगंज पेंशनर समाज का चुनाव निर्धारित है. हमारी अस्वस्थ्यता, भूलने की स्थिति, बैठने में परेशानियों के चलते आपलोग नए सभापति का चयन कर लें. इस पर सचिव ने कहा कि जब तक वर्तमान सभापति अपने शरीर में हैं, तब तक वे आजीवन सभापति बने रहेंगे. बैठक के बाद सदस्य दीनानाथ राम के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
