तेलवा के पूर्व मुखिया उपेंद्र बाबू का निधन

उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 12, 2025 6:30 PM

सुपौल. सदर प्रखंड के तेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र यादव का मंगलवार को निधन हो गया. उनके निधन पर पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर लोगों का तांता लगा रहा है. गौरतलब है कि वे अपने पंचायत के तीन बार मुखिया बने. बाजार समिति सुपौल के चेयरमैन के पद को भी सुशोभित किया था. उनके पुत्र ई विद्याभूषण जिला राजद के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. उनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है