सड़क हादसे में भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष की मौत

नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 08 निवासी थे. आरएसएस से भी लंबे समय से जुड़े थे

By RAJEEV KUMAR JHA | July 6, 2025 7:33 PM

निर्मली. किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित कोसी महासेतु पर रविवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की ठोकर से भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश प्रसाद राय की मौत हो गयी. नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नंबर 08 निवासी थे. आरएसएस से भी लंबे समय से जुड़े थे. परिजनों के अनुसार वे सुबह करीब 8.30 बजे घर से सिमराही बाजार के लिए बाइक से निकले थे. इसी दौरान एनएच 27 पर गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल स्थिति में उन्हें एनएचएआई के एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही उनके परिजनों व शुभचिंतकों में कोहराम मच गया. अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ सड़क हादसे में उनके निधन की सूचना पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, लौकहा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मनोज बिहारी, भाजपा नेता सीताराम चौधरी, अनिल कुमार उर्फ गोपाल साह सहित काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने शोकाकुल परिजनों सांत्वना दिया. घटना के संबंध में किशनपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है. फरार अज्ञात वाहन और चालक की भी खोजबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है