नशेड़ियों का अड्डा बना है बाढ़ आश्रय स्थल

उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल बस्ती से कई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है

By RAJEEV KUMAR JHA | November 22, 2025 5:37 PM

छातापुर. लालगंज पंचायत के वार्ड 12 स्थित बाढ़ आश्रय स्थल नशेड़ियों व अपराधियों का अड्डा बन गया है. लाखों की लागत से निर्मित यह भवन रख-रखाव के अभाव में खंडहर में तब्दील हो रहा है. भाकपा अंचल परिषद सचिव रघुनंदन पासवान ने डीएम से बाढ़ आश्रय स्थल का जीर्णोद्धार कर उसे उपयोग में लाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल बस्ती से कई किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. लाखों की सरकारी राशि से हुए निर्माण के बाद से यह भवन अब तक उपयोगहीन साबित हुआ है. सुनसान जगह पर रहने के कारण यहां खासकर रात में अपराधकर्मी का शरणगाह बना है. आए दिन नशेड़ी प्रवृति वाले और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी देखा जाता है. उन्होंने खंडहर में तब्दील हो रहे इस भवन का जीर्णोद्धार कर सरकारी कामकाज में उपयोग करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है