जदिया में निकाला गया फ्लैग मार्च
इस दौरान पुलिस बल के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों भी थे
जदिया. विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था और मतदाताओं में विश्वास बनाए रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च जदिया बाजार, मुख्य चौक-चौराहों सहित विभिन्न संवेदनशील इलाकों से होते हुए गुजरा. इस दौरान पुलिस बल के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों भी थे. मार्च के जरिए पुलिस प्रशासन ने संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अराजकता या चुनावी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने कहा कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और आवश्यकतानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बेझिझक मतदान करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
