हरदी दुर्गास्थान में एक ही रात पांच दुकानों में चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

घटना की सूचना फैलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया.

By RAJEEV KUMAR JHA | July 14, 2025 6:38 PM

सुपौल सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदी दुर्गास्थान में रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक साथ पांच दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने हजारों रुपये मूल्य के सामान के साथ-साथ नकद राशि पर भी हाथ साफ कर दिया. सोमवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो सभी दुकानों के ताले कटे हुए पाए गए और दुकान के अंदर का कीमती सामान गायब था. घटना की सूचना फैलते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. गुस्साए दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सुपौल-सिंघेश्वर मुख्य मार्ग को कुछ समय के लिए जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालात को नियंत्रण में लाने के लिए सदर थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सशस्त्र बलों के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा. हरदी पुलिस शिविर के प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि दुर्गास्थान क्षेत्र में प्रतिदिन चार चौकीदार और एक सिपाही की ड्यूटी रहती है, जो सेंट्रल बैंक से लेकर पूरे परिसर की निगरानी करते हैं. इसके बावजूद चोरी की घटना का होना चिंता का विषय है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. स्थानीय लोगों ने इलाके में गश्ती बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है. उधर, चोरी की इस वारदात के बाद दुकानदारों के बीच भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है