खाना बनाने के दौरान लगी आग से पांच घर जले

घटना के वक्त गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया

By RAJEEV KUMAR JHA | July 12, 2025 7:28 PM

सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत बसबिटी पंचायत के वार्ड नंबर 11 में शनिवार को भीषण अग्निकांड की घटना में पांच परिवारों के आशियाने जल गए. घटना के वक्त गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के अनुसार, यह हादसा खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी के कारण हुआ. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तेजी से आसपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए अग्निशमन विभाग व अंचल कार्यालय को सूचित किया. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश शुरू की. दमकलकर्मियों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयासों से आग को फैलने से रोका गया और एक बड़ी त्रासदी टल गई. इस अग्निकांड में भुवनेश्वर मंडल, वासुदेव सादा, नेहा देवी, रीता देवी सहित कुल पांच परिवारों के घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि लोगों को सामान तक निकालने का मौका नहीं मिल पाया. पीड़ित परिवारों का राशन, बर्तन, कपड़े, दस्तावेज और अन्य जरूरी सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी आनंद कुमार और राजस्व अधिकारी संदीप कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की, स्थिति का जायजा लिया और तत्काल अस्थायी आवास के लिए पॉलीथिन टेंट की व्यवस्था कराई. साथ ही अगलगी की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश भी संबंधित कर्मियों को दिया गया. सीओ आनंद कुमार ने बताया कि यह हादसा चूल्हे से निकली चिंगारी से हुआ, लेकिन स्थानीय लोगों की सक्रियता और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ी आपदा टल गई. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवारों को आपदा राहत के तहत मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है