कालाबाजारी का पांच बोरा पोटाश जब्त, तीन पर केस दर्ज
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में खाद कालाबाजारी को लेकर तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को कृषि सेवा केंद्र सरायगढ़ में कालाबाजारी के उद्देश्य से उर्वरक की बड़ी खेप मंगाने की कृषि विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली. इसके बाद जिला स्तर से जांच टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल उर्वरक निरीक्षक सह कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार कृषि सेवा केंद्र में जांच की. इस दौरान कृषि सेवा केंद्र में 50 किलो वजन का पांच बोरा पोटाश बरामद किया गया. इसके बाद उर्वरक कालाबाजारी को लेकर कृषि सेवा केंद्र के प्रो. रानी कुमारी से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि यह पोटाश पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड तीन निवासी रामजी मेहता द्वारा बिना बिल का दिया गया है. इसके बाद टीम ने पांच बोरा पोटाश को जब्त कर धरती विकास केंद्र पिपराखुर्द के पास जिम्मेनामा पर रख दिया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि कृषि समन्वयक वीरेंद्र कुमार के आवेदन पर उर्वरक कालाबाजारी को लेकर कृषि सेवा केंद्र के प्रो. रानी कुमारी, उसके पति संजय कुमार और पिपराखुर्द पंचायत के वार्ड तीन निवासी रामजी मेहता के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
