पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की मनायी गयी प्रथम पुण्यतिथि
बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई
छातापुर. बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की प्रथम पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई. भाजपा दक्षिणी मंडल के उपाध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय के मुख्यालय स्थित आवास पर आयोजित पुण्यतिथि समारोह में भाजपाइयों ने स्व श्रो मोदी के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के नेतृत्व में आयोजित समारोह में नेता व कार्यकर्ताओं ने स्व श्री मोदी के जीवनी पर चर्चा की और उनके सुझाये रास्ते पर चलने का संकल्प व्यक्त किया. कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व मोदी के राजनैतिक जीवन, उनके योगदान और बिहार के विकास में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता. नेतृत्व कुशलता व प्रेरक छवि के कारण उन्होंने उप मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री के अलावे, लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, केंद्रीय सरकार में मंत्री, विरोधी दल के नेता, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, आरएसएस के आजीवन सदस्य, एवीबीपी सहित कई पदों को सुशोभित किया. उनके जीवनकाल व कार्यकाल में बिहार को मिले योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. लिहाजा मरणोपरांत उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. समारोह में सुशील कर्ण, ललितेश्वर पांडेय, चंद्रदेव पासवान, सत्यप्रकाश, रामटहल भगत, सरीता साह चौपाल, मनीष कुमार सिंह, जयकृष्ण पासवान, शंभू शर्मा, शिबू पासवान, दीपक बक्सी, शैलेंद्र पासवान, रामनारायण पासवान, शिवेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
