जनरल स्टोर में लगी आग, 70 हजार की संपत्ति राख

धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गयी और पूरे सामान को अपनी जद में ले लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | October 24, 2025 6:00 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा पंचायत स्थित बेलोखरा बड़ी नहर पुल के पास गुरुवार की रात 11 बजे एक जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना में दुकान के भीतर रखा करीब 70 हजार रुपये मूल्य की सामग्री जलकर राख हो गयी. जानकारी अनुसार बेलोखड़ा वार्ड नंबर 3 निवासी सिकेन्दर पासवान की जनरल स्टोर की दुकान रात 10 बजे में बंद थी. बताया जा रहा है कि दुकान में जल रही अगरबत्ती से अचानक आग लग गयी. धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गयी और पूरे सामान को अपनी जद में ले लिया. जब तक लोगों को इसकी भनक लगी तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी. गनीमत रही की दुकान से सौ मीटर इद्र-गिद्र अन्य दुकान नहीं थी जिस कारण एक ही दुकान जली. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों का जांच किया जा रहा है. सीओ ऊमा कुमारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को क्षति का आकलन करने के लिए भेजा गया है. जांचोपरांत सरकारी नियमानुसार लाभ दिलाई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है