सड़क जाम मामले में दस नामजद व 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

सीओ के आवेदन पर दस नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ केस

By RAJEEV KUMAR JHA | October 8, 2025 6:29 PM

– बस हादसे में मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने किया था सड़क जाम – सीओ के आवेदन पर दस नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुआ केस त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के बघला के पास मंगलवार को बस हादसे में एक व्यक्ति की मौत के बाद अनुमंडलीय अस्पताल के सामने 327 ई को जामकर प्रदर्शन करने के मामले में सीओ प्रियंका सिंह ने दस नामजद एवं पचास अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दर्ज केस में सीओ ने कहा कि एनएच 327 ई पर बघला नदी से आगे पुष्पविमान बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके कारण बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड 11 निवासी संतोष कुमार राम के रूप में की गई. सीओ ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल के सामने संतोष राम के शव को रखकर 50-60 असामाजिक तत्व लगभग सवा दो बजे दिन में मुख्य मार्ग को जाम कर दिया था. जिससे कई आपातकाल सेवा बाधित हो गई. ऐसे में सड़क पर शव को रखकर सड़क जाम करना आपातकाल सेवा एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करना एक संज्ञय अपराध है. दर्ज केस में आशीष कुमार, शशि कुमार, सतीश राम, विलाश कुमार, चंदन कुमार, राजेश कुमार, कुमोद कुमार, शत्रुघ्न कुमार, सकलदीप कुमार, दुर्गी राम को नामजद किया गया है. इसके अलावा 50 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क जाम को लेकर सीओ के आवेदन पर केस दर्ज कर नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है