माता-पिता से संकल्प पत्र भराकर स्कूल में करें जमा

संकल्प पत्र में माता-पिता सहित पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का है उल्लेख

By RAJEEV KUMAR JHA | October 31, 2025 6:48 PM

– मध्य विद्यालय गिरिधरपट्टी में छात्रों के बीच संकल्प पत्र का किया गया वितरण – संकल्प पत्र में माता-पिता सहित पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने का है उल्लेख छातापुर. विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए स्वीप कोषांग मतदाताओं को जागरूक करने के सभी विकल्यों पर काम कर रहा है. लिहाजा प्रखंड क्षेत्र स्थित सरकारी विद्यालयों में छात्रों के बीच संकल्प पत्र का वितरण किया जा रहा है. शत प्रतिशत मतदान के लिए यह संकल्प पत्र मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया है. इस सिलसिले में बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता शुक्रवार को मध्य विद्यालय गिरिधरपट्टी पहुंचे और छात्रों के बीच संकल्प पत्र का वितरण किया. संकल्प पत्र पर माता-पिता से हस्ताक्षर कराकर पुनः विद्यालय में जमा करने को कहा गया. बीडीओ ने बताया कि भारतीय लोकतंत्र की मजबूती और इसकी खुबसुरती बढ़ाने के लिए मतदान आवश्यक है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का संकल्प पत्र सभी विद्यालयों में छात्रों के बीच वितरित किया जा रहा है. संकल्प पत्र में छात्रों द्वारा अपने माता-पिता से निश्चित मतदान करने के लिए अनुरोध किया गया है. साथ ही सभी रिस्तेदार, सगे संबंधी, आस पड़ोस एवं दोस्तों से मतदान करने के लिए प्रेरित करने का भी उल्लेख है. सभी छात्र यह संकल्प पत्र घर ले जाएंगे और माता- पिता से हस्ताक्षर कराकर वापस विद्यालय में जमा करेंगे. बताया कि स्वीप कोषांग के माध्यम से विभिन्न गतिविधि एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और एक-एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे निर्वाचन आयोग का यही उद्देश्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है