नौ लीटर नेपाली शराब के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
सूचना की पुष्टि के बाद सीमा चौकी नेयोर द्वारा एक पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया
कुनौली. भारत-नेपाल सीमा पर नौ लीटर नेपाली शराब के साथ एक महिला तस्कर को एसएसबी ने गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 229 के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी की कोशिश की जा रही है. सूचना की पुष्टि के बाद सीमा चौकी नेयोर द्वारा एक पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया. पेट्रोलिंग दल चिह्नित स्थान पर निगरानी करने लगा. कुछ समय बाद जवानों ने देखा कि एक महिला बोरी में सामान लेकर छुपावदार रास्ते से नेपाल से भारत की ओर आ रही है. सुरक्षा बल ने महिला को रोका और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम अमीना खातून जिला मधुबनी बताया. विधिसम्मत तलाशी लेने पर बोरी से 30 बोतल नेपाली शराब (कुल 9 लीटर) बरामद की गई. इसके बाद जब्त शराब और गिरफ्तार महिला को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत थाना आन्द्रामठ को सुपुर्द कर दिया गया. इस कार्रवाई के दौरान सहायक उप निरीक्षक नीरज सिंह सहित अन्य एसएसबी जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
